उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप - UP hindi news

बलिया जनपद के सभाबाड़ा गांव में अंकित कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति ने खंड विकास अधिकारी पर सरकारी विद्यालय के मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है.

विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप
विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jan 7, 2021, 4:11 PM IST

बलिया:सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं इसके बावजूद भ्रष्टाचारी सरकारी खजाने को लगातार चूना लगा रहे हैं. ताजा मामला बलिया जनपद विकास खंड के सभाबाड़ा गांव का है, जहां अंकित कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप

पूरा मामला

मामला बलिया जनपद विकास खंड के सभाबाड़ा गांव का है, जहां अंकित कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अंकित कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 से पिंटू सिंह के दरवाजे तक खरंजा की मरम्मत की गई. इस काम में खराब ईंट का प्रयोग किया गया था. इस बारे में खंड विकास अधिकारी को सूचना देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. अंकित कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को इस बाबत प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया गया था.

जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

अंकित कुमार ने बताया कि मैंने जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक 25 मई, 2019 को शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसका संदर्भ संख्या 40019319003779 है, लेकिन इसमें भी खंड विकास अधिकारी के द्वारा गलत रिपोर्ट पेश की गई. खंड विकास अधिकारी द्वारा रिपोर्ट में लिखा गया कि मौके का निरीक्षण सचिव द्वारा कराया गया. इस दौरान काम में कोई कमी नहीं पाई गई, ईंट भी सही गुणवत्ता की इस्तेमाल की गई. शिकायतकर्ता अंकित कमार सिंह का कहना है कि धरातल पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details