एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया. बलियाःपुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से कई व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 2022 में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पीड़ित निवेशकों द्वारा शहर कोतवाली में एक कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में मुखबिर की सूचना पर बलिया पुलिस ने धोखाधड़ी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का वांटेड अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया था. जो अपने साथियों अखिलेश कुमार चौरसिया और मनोज कुमार गुप्ता द्वारा रॉयल सेंबल रियल स्टेट एंड एग्रो टेक कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई गई थी.
इस कंपनी में बलिया जनपद के छोटे-छोटे कारोबारी अपने प्रतिदिन बचत के हिसाब से पैसा जमा करते थे. इसमें अभियुक्त ने लोगों को एक निश्चित एमाउंट के तहत ब्याज देने का वादा किए थे. इसमें अधिक लोगों को जुड़ जाने से अभियुक्त कंपनी बंद कर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस दौरान इन खातों में 6 करोड़ रुपये की धनराशि जमा हुई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार अभियुक्त पर पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढे़ं- गुटखा कंपनी के मालिक समेत 3 पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मजदूर को छत से फेंकने का आरोप
यह भी पढ़ें- Mathura Crime News: बिना जमीन के कई लोगों को बेचा प्लॉट, पति और पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार