बलिया : अपने विवादित बयान (controvercial statement) को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बलिया (Ballia) की बैरिया विधानसभा सीट (Bairia Assembly seat) से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) एक बार फिर अपने बिगड़ बोल को लेकर चर्चा में हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) को लेकर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को लंकिनी (Lankini) कहा है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्हें औरंगजेब (Aurangzeb) बताया.
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह (Bairia MLA Surendra Singh) ने पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव (West Bengal Election) को लेकर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह महिला जिसने चुनाव में सैकड़ों लोगों की हत्या कराई, वह निश्चित ही राजनीतिक लंकनी है. लेकिन, डरने की कोई जरूरत नहीं है, लंकानी का वध करने के लिए भारत में राम के रूप में मोदी और हनुमान के रूप में योगी का जन्म हो चुका है.
'अब राजनीति सेना बनानी पड़ेगी'
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से गुंडई के बल पर चुनाव जीता है, उसे देखकर लगता है कि प्रजातंत्र में दल नहीं राजनीतिक सेना बनानी पड़ेगी और जिसकी सेना कमजोर होगी वो प्रजातंत्र पर हावी नहीं हो पायेगा. अब कार्यकर्ताओं को राजनीतिक सेना के रूप में काम करना पड़ेगा तभी रोहिंग्या और मुस्लिम आक्रांताओं को जबाब भारत की धरती पर दिया जा सकता है. सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि लंका फतह होगी और लंकिनी मारी जाएगी.