बलिया :10 मार्च यानी आज बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने ही पार्टी के नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एक सड़क निर्माण कराने के लिए 7 वर्ष पूर्ण हो गए, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई. बलिया की जनता आज भी धूल फांक रही है. जब मीडिया के द्वारा ये सवाल किया गया कि क्या गडकरी जी झूठे हैं, तो उन्होंने कहा नहीं, लेकिन उनकी ये बात असत्य जरूर है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बीजेपी विधायक ने गडकरी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप !
आप को बता दें कि बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह कभी राहुल गांधी को जर्सी बछड़ा तो कभी ममता बनर्जी को सूपनखा कह चुके हैं. लेकिन भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. सुरेन्द्र सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि करीब 7 साल पहले बलिया के एक कार्यक्रम में आए नितिन गडकरी द्वारा की गई घोषणा असत्य हो गई. आज तक एनएच-31 की स्थिति नहीं सुधर सकी है. सड़क गढ़े में तब्दील हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एनएच-31 के साथ ही कई अन्य विकास के लिए शीर्ष नेताओं से मिल चुका हूं. लेकिन दुःख की बात यह है कि आज तक एनएच-31 की दशा नहीं सुधर सकी है.
इसे भी पढे़ं-शिवरात्रि विशेष: 600 वर्ष पुराना है मुंजेश्वर नाथ धाम, यहां नहीं होती अकाल मृत्यु
उन्होंने बताया कि जो हमारे मंत्री नितिन गडकरी जी के द्वारा घोषणा की गई थी कि एनएच-31 को यथाशीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा, लेकिन आज साढ़े सात वर्ष बीत जाने के बाद भी तक वह ठीक नहीं हुआ. उनका कहना था कि कहीं ना कहीं गडकरी जी ने बलिया की जनता के साथ असत्य घोषणा की थी.