उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही बलिया पुलिस - balia police providing food to people

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन होने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बलिया में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस परिस्थिति में कई ऐसे लोग हैं, जिनको खाने की समस्या हो रही है और जरूरी सामान भी नहीं मिल पा रहा. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए बलिया पुलिस सामने आई है.

balia lock down
लॉक डाउन में फंसे जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही बलिया पुलिस

By

Published : Mar 28, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: देश मे लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना निराश्रित लोगों को करना पड़ रहा है. बलिया रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दर्जनों गरीब और असहाय लोग हैं, जिनको खाना नसीब नहीं हो रहा है. गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए पुलिसवालों ने मदद का हाथ बढ़ाया और खाना उपलब्ध कराया.

बलिया में पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा देखने को मिला, जब शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दर्जनों निराश्रित और बेसहारा लोगों को भोजन कराया.

पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बेसहारा लोगों को भोजन कराया. उन्होंने कहा कि ये सब गरीब लोग दूसरों के दिए गए भोजन से पेट भरते रहे है, लेकिन जब से देश में पूरी तरीके से लॉकडाउन हो गया है इन्हे खाना नहीं मिल रहा. इसलिए समाज के प्रबुद्धजनों की मदद से प्रतिदिन 250 से 300 गरीब निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details