उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैरिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार - बैरिया पुलिस

बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिनबाबा स्थान से मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.

बैरिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
बैरिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 9:57 PM IST

बलिया :बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिनबाबा स्थान से मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.

बैरिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :बलिया में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बताया कि चांद दियर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश के आने की सूचना मिली, जिनके द्वारा कुछ दिन पहले यहां लूट की गई थी. बताया गया कि वह किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पीछे मुड़कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में एक अभियुक्त ने अपना नाम गुड्डू सिंह (22) निवासी सिताब दियर आठवां गांव रामनगर थाना बैरिया बताया. दूसरे ने अपना नाम आकाश सिंह नैका बड़का बैजुटोला थाना रिवीलगंज जनपद सारण बिहार बताया और तीसरे ने अपना नाम अंकित सिंह सिताब दियर महेश्वर टोला थाना बैरिया जनपद बलिया बताया.

यह भी पढ़ें :राज्यमंत्री का विवादित बयान, PFI कार्यकर्ताओं को कहा-बुजदिल की संतान


पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के बताया कि बैरिया पुलिस और एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के पास से 15000 लूट के रुपये, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई. कुछ दिन पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी से इन लोगों द्वारा 85 हजार की लूट की गई थी. इस संबंध में इनके विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details