उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: डीआईजी के निरीक्षण के दौरान महिला फरियादी का हंगामा - बलिया के दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ डीआईजी

उत्तर प्रदेश के बलिया में आजमगढ़ डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इसी दौरान एक महिला फरियादी ने जमकर हंगामा किया. फरियादी का आरोप है कि अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

etv bharat
महिलाओं ने डीआईजी ने की मिलने की मांग

By

Published : Mar 6, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिल में आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार को कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान एक महिला फरियादी ने जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन पुलिस नहीं कर रही है, जिसकी वजह से वह अधिकारियों के कई बार चक्कर लगा चुकी हैं.

महिलाओं ने डीआईजी ने की मिलने की मांग.

निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी
गुरुवार शाम को आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे अपने दो दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. इस दौरान कोतवाली के मुख्य गेट पर एक महिला फरियादी अपने परिजनों के साथ गेट पर बैठ गई और डीआईजी से मिलने की मांग करने लगी.

डीआईजी से मिलने पहुंची महिलाएं
कोतवाली में मौजूद कई उप निरीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और महिला फरियादी को शांत कराने की कोशिश करने लगे. महिला फरियादी लगातार पुलिस पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाती रही. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर महिलाओं ने कोतवाली का गेट खाली किया और डीआईजी से मिलने पहुंची.

महिला फरियादी का कहना है कि पिछले 4 महीने से हम कप्तान साहब, डीएम साहब और सभी बड़े अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हम लोग सिर्फ और सिर्फ घूमते रहे, इसीलिए आज हम यहां पर आए हैं.

डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने कहा कि एक्स पार्टी डिग्री डिवोर्स हुआ है और इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती. एक्स पार्टी डिवोर्स के मामले में ऊपर के न्यायालय में अपनी बात को चैलेंज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-बलियाः छात्रों को मिला छात्रवृत्ति के नाम पर 10 रुपये, मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details