बलिया: जिल में आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार को कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान एक महिला फरियादी ने जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन पुलिस नहीं कर रही है, जिसकी वजह से वह अधिकारियों के कई बार चक्कर लगा चुकी हैं.
निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी
गुरुवार शाम को आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे अपने दो दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. इस दौरान कोतवाली के मुख्य गेट पर एक महिला फरियादी अपने परिजनों के साथ गेट पर बैठ गई और डीआईजी से मिलने की मांग करने लगी.
डीआईजी से मिलने पहुंची महिलाएं
कोतवाली में मौजूद कई उप निरीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और महिला फरियादी को शांत कराने की कोशिश करने लगे. महिला फरियादी लगातार पुलिस पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाती रही. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर महिलाओं ने कोतवाली का गेट खाली किया और डीआईजी से मिलने पहुंची.