उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में परिवहन मंत्री ने किया झंडारोहण, बोले- अमृत काल के रंग में डूबा पूरा देश

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद चौक पर झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित भी किया.

Etv Bharat
अमृत काल के रंग में डूबा पूरा देश

By

Published : Aug 15, 2022, 1:58 PM IST

बलिया: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में स्थित शहीद चौक पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अमर सेनानियों की स्मृति में लगे बोर्ड पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांलि अर्पित की. लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृतकाल के रंग में डूबा हुआ है. हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि उस लड़ाई में बलिया की अग्रणी भूमिका रही थी. यहां के कई महान सेनानी और सैनिक देश को आजाद कराने और उसकी रक्षा करने के लिए अपने प्राण दे दिए.

ये भी पढ़ें-विधान भवन पर सीएम ने किया ध्वजारोहण, आजादी के जश्न में डूबी राजधानी

परिवहन मंत्री ने कहा कि देश में सबसे पहले बलिया आजाद हो गया था. इसलिए आज हम सभी संकल्पित हो कि उस आजादी को अक्षुण्य रखेंगे. हमारे महान सेनानियों ने जो सपना देखा था, उसको पूरा करेंगे. हर व्यक्ति सेवा, व्यवसाय, खेती, पढ़ाई-लिखाई अथवा अपने से सम्बंधित जिस भी क्षेत्र में हो, उस क्षेत्र में बेहतर कार्य करके उन महान सेनानियों के सपनों को साकार कर सकते हैं. हम सब के लिए यहां भी गर्व की बात है कि अगले 25 वर्ष तक अमृतकाल में रहेंगे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय और सेनानी पत्नी ज्योतिया देवी को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ प्रवीण वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details