उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: रैली निकालकर दमकल विभाग ने लोगों को किया जागरूक - balia news

बलिया में दमकल विभाग ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आग पर काबू पाने के प्रति जागरूक किया. अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दमकल विभाग ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक.

By

Published : May 2, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले में फायर सर्विस विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को आग लगने के फौरन बाद उस पर काबू पाने बारे में बताया गया. लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि छोटी-छोटी जानकारियों के द्वारा ही बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है.

दमकल विभाग ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक.
  • गुरुवार को शहर के सतीशचंद्र महाविद्यालय चौराहे से अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रैली को रवाना किया.
  • रैली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के करीब 100 बच्चे हाथों में जागरूकता की तख्तियां लेकर चल रहे थे.
  • स्थानीय लोगों ने विभाग के इस प्रयास को खूब सराहा उनका कहना है कि छोटी-छोटी जानकारियों से ही बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है.

खेत खलिहान में घरों में और दुकानों में आग लगने की घटनाए गर्मी के दिनों में बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को इस आग पर कैसे काबू पाया जाए उसके लिए जागरूक किया गया है. स्कूली बच्चों के माध्यम से घर के बड़े सदस्यों को जागरूक करने के लिए इस रैली को निकाला गया है.
-तबारक हुसैन, मुख्य फायर ऑफिसर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details