बलिया: जिले के बांसडीह में विधिक साक्षरता दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर उनमें कानून की जानकारी को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव व सिविल जज विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश मिश्र रहे. यह कार्यक्रम बलिया के बांसडीह इंटर काॅलेज में हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र ने छात्राओं को कानून से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया. कहा कि उनका किसी भी प्रकार का शोषण हो तो वो उसका विरोध करें. अपराध के खिलाफ आवाज जरूर उठाएं और कानून की सहायता लें. कहा कि महिलाओं और बच्चियों को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए. किसी भी शोषण पर चुप नहीं रहना चाहिए. इसके लिए सरकार और न्यायालय ने महिलाओं और बच्चियों को बहुत से अधिकार और सुरक्षा प्रदान की है.
सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार की तरफ से संचालित किसी भी कार्यक्रम का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कानून की तमाम बारीकियों के बारे में बताया. कहा कि यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र भेजकर न्यायालय से अधिकारों के संरक्षण की बात कर सकते हैं.