उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधिक साक्षरता दिवस पर सिविल जज ने छात्राओं को किया जागरुक, जानें क्या दिए टिप्स.. - विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

बलिया के बांसडीह में विधिक साक्षरता दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं में कानून की जानकारी को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम मौजूद सिविल जज सर्वेश मिश्र ने छात्राओं को शोषण व अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया.

विधिक साक्षरता दिवस के मौके पर जागरुकता शिविर
विधिक साक्षरता दिवस के मौके पर जागरुकता शिविर

By

Published : Nov 13, 2021, 11:02 PM IST

बलिया: जिले के बांसडीह में विधिक साक्षरता दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर उनमें कानून की जानकारी को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव व सिविल जज विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश मिश्र रहे. यह कार्यक्रम बलिया के बांसडीह इंटर काॅलेज में हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र ने छात्राओं को कानून से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया. कहा कि उनका किसी भी प्रकार का शोषण हो तो वो उसका विरोध करें. अपराध के खिलाफ आवाज जरूर उठाएं और कानून की सहायता लें. कहा कि महिलाओं और बच्चियों को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए. किसी भी शोषण पर चुप नहीं रहना चाहिए. इसके लिए सरकार और न्यायालय ने महिलाओं और बच्चियों को बहुत से अधिकार और सुरक्षा प्रदान की है.

विधिक साक्षरता दिवस के मौके पर जागरुकता शिविर

सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार की तरफ से संचालित किसी भी कार्यक्रम का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कानून की तमाम बारीकियों के बारे में बताया. कहा कि यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र भेजकर न्यायालय से अधिकारों के संरक्षण की बात कर सकते हैं.

यह भी बताया कि महिलाओं के लिए लोक अदालत शुरू होने वाली है जिसमें परिवार से संबंधित वाद-विवादों को सुलझाया जाएगा. जागरूक करने के लिए डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :देश के खिलाफ कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को रहने नहीं देंगे : राजनाथ सिंह

विधिक सेवा प्राधिकरण से आए अधिकारियों ने सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र के सामने अपनी समस्याएं रखीं जिनका उन्होंने समाधान किया. इस दौरान अधिकारियों ने सिविल जज से विधिक सेवाओं की तमाम जानकारियां भी लीं. कार्यक्रम में जुडिशल मजिस्ट्रेट राजीव रंजन मिश्र, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश कुमार सिंह व अन्य कई कानून के सलाहकार मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details