बलिया: जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग की हत्या के प्रयास के मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की की मांग की. नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई बच्ची की गांव के ही एक युवक ने हत्या का प्रयास किया था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस और आरोपी युवक के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़