उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया के रूपेश ने रेत पर आकृति बनाकर मोदी सरकार के फैसलों का किया स्वागत - तीन तलाक

यूपी के बलिया में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने मोदी सरकार के फैसलों का स्वागत किया है. इसी को लेकर उन्होंने रेत पर चंद्रयान 2, तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 की आकृति बनाकर खुशी जाहिर की है.

रेत पर आकृति बनाकर सरकार के फैसलों का किया स्वागत

By

Published : Aug 10, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:मोदी सरकार ने केंद्र में आने के बाद कई ऐतिहासिक फैसले लिए. फैसलों से पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बलिया में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने रेत पर आकृति बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है. जिले के खरौनी गांव निवासी रूपेश कुमार ने चंद्रयान 2, तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 हटाने पर रेत से आकृति बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.

रेत पर आकृति बनाकर सरकार को दी बधाई.

रेत पर आकृति बनाकर सरकार के फैसलों का किया स्वागत
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट रूपेश कुमार बलिया जनपद के रहने वाले हैं. शनिवार को अपने गांव खरौनी में उन्होंने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले को रेत पर उकेरा. सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने करीब 8 घंटे की मेहनत के बाद रेत पर चंद्रयान 2 तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने इस फैसले को रेत पर उकेरा है.

रूपेश कुमार ने इससे पहले राहुल गांधी द्वारा संसद में आंख मारने के दृश्य को रेत पर आकृति का रूप दिया था. इसके साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु पर भी उनकी रेत से आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं.

पढ़े: भोजपुरी रचनाओं ने अनाड़ी को यूपी में दिलाई अलग पहचान

सावन के प्रत्येक सोमवार नरेंद्र मोदी सरकार ने एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले लिए, जिससे पूरे देश में पर्व का माहौल है. इसलिए मैंने भी रेत से आकृति बनाकर देशवासियों को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
रूपेश कुमार, सैंड आर्टिस्ट

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details