बलिया:मोदी सरकार ने केंद्र में आने के बाद कई ऐतिहासिक फैसले लिए. फैसलों से पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बलिया में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने रेत पर आकृति बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है. जिले के खरौनी गांव निवासी रूपेश कुमार ने चंद्रयान 2, तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 हटाने पर रेत से आकृति बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.
रेत पर आकृति बनाकर सरकार के फैसलों का किया स्वागत
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट रूपेश कुमार बलिया जनपद के रहने वाले हैं. शनिवार को अपने गांव खरौनी में उन्होंने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले को रेत पर उकेरा. सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने करीब 8 घंटे की मेहनत के बाद रेत पर चंद्रयान 2 तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने इस फैसले को रेत पर उकेरा है.