बलिया :जनपद के नगीना ज्योति शिक्षण संस्थान दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग बलिया द्वारा रविवार को पांडेपुर संवरा में नि:शुल्क कृत्रिम अंग, उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी थे. मुख्य अतिथि ने जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजीव सिंह और कार्यक्रम संयोजक प्रबंधक गुलाबचंद्र चौहान के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
दिव्यांगों को वितरित किए गए कृत्रिम अंग
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महंत कौशलेंद्र गिरी ने 10 दिव्यांग जनों में ट्राईसाईकिल, 20 दिव्यांग को वैशाखी, 15 दिव्यांगों को बैग, 30 दिव्यांग जनों में छड़ी सहित अन्य उपकरण प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया. अपने संबोधन में कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि पूरे समाज को दिव्यांगनों को सहयोग के साथ हिम्मत और हौसला देने की जरूरत है, ताकि दिव्यांग जन देश के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्हवन कर सकें. प्रबंधक गुलाबचंद्र चौहान ने कहा कि दिव्यांग जन समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं, और इनकी सेवा साधना में ही मानव जीवन की सार्थकता है.
इसे भी पढे़ं- इलाहाबाद हाईकोर्ट में 7 नए अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त
महंत कौशलेंद्र गिरी के द्वारा यह बताया गया कि दिव्यांगजन ईश्वर का स्वरूप होते हैं. दिव्यांगजन को हर भारतीय नागरिक को सहयोग करना चाहिए, जिससे दिव्यांग व्यक्ति भी अलगाव महसूस न करें.