उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी भ्रष्टाचारी इन दिनों बेल पर हैं, लेकिन वे जेल जरूर जाएंगे : उपेन्द्र तिवारी - baliya news

यूपी के बलिया जिले में भाजपा ने वर्तमान सांसद के बदले भदोही से सांसद वीरेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके समर्थन में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने विपक्ष के सभी नेताओं पर एकसाथ हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था. सभी भ्रष्टाचारियों पर चुन-चुनकर कार्रवाई हो रही है. जो लोग बेल पर बाहर हैं, वे भी जेल जरूर जाएंगे.

विपक्ष के सभी नेताओं पर एकसाथ बोला हमला

By

Published : Apr 3, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने विपक्षी दलों पर एक साथ हमला किया है. जनपद में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में एक चाय बेचने वाले ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था. साथ ही जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ चुन-चुन कर कार्रवाई हो रही है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, मायावती और मुलायम सब बेल पर हैं, जो जेल जाएंगे.

विपक्ष के सभी नेताओं पर एकसाथ बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद की जगह भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है. इसके समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह के आवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. यहां साकेत सिंह ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने वाले लोगों को बढ़ावा देने वाली गठबंधन या यूपीए देश के लोकतंत्र को लूटना चाहती है. इनको रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री चौकीदार की भूमिका निभा रहे हैं.

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके ध्वजवाहक के रूप में उन्हें सांसद बनाएं तभी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने विपक्षी पार्टीयों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी बेल पर हैं. दो दिन पहले ही रॉबर्ट वाड्रा को बेल मिली है. यह लोग अग्रिम जमानत लिए हुए हैं, लेकिन जेल जरूर जाएंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details