बलिया : जनपद के बेल्थरा रोड बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया ने सोमवार को अखिलेश यादव पर गंभीर टिप्पणी कर दी. कहा, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नहीं, नमाजवादी पार्टी के मुखिया हैं. 2012 से 2017 तक एक व्यक्तिवाद की सरकार चलाई है.
यह भी पढ़ें :बीएचयू में फिर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, अगली सूचना तक ऑफलाइन बंद
अपनी टूटी साइकिल चलाते रहें अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी बस एक नाम है. वास्तविकता यह है कि परिवारवादी पार्टी और नमाजवादी पार्टी के मुखिया के रूप में अखिलेश यादव ने खुद को तैयार किया है. वह विपक्ष में हैं तो अपने टूटी साइकिल चलाते रहें. 2017 से उसी साइकिल को वह लेकर चल रहे हैं. किसी भी तरह की रचनात्मक भूमिका विपक्ष के रूप में उन्होंने नहीं निभाई है. अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण के आधार पर जिस तरह से राजनीत करते आ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह नमाजवादी पार्टी के मुखिया हैं.