उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया पहुंचे अजय कुमार लल्लू, सरकार पर साधा निशाना - ajay kumar lallu

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

बलिया पहुंचे अजय कुमार लल्लू
बलिया पहुंचे अजय कुमार लल्लू

By

Published : Jul 25, 2020, 1:00 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बलिया पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं रूद्रवार में कांग्रेस नेता मदन यादव के पिताजी के देहांत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सिकंदरपुर चौराहा पर पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद खड़सरा गांव में कांग्रेस नेता बृजेश सिंह गाट की माता जी का स्वास्थ्य का हालचाल लिया. वहीं सुखपुरा और नरहीं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इसके बाद गड़वार में शंभू पाण्डे के देहांत पर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया. साथ ही अजय लल्लू जी ने कहा कि रसड़ा कताई मिल एवं चीनी मिल बन्द पड़ी है और योगी सरकार निरंकुश है, उसको तत्काल चालू करने की मांग की.

उजियार में कांग्रेस नेता राजीव उपाध्याय से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना. गाजीपुर में ईओ मणिमंजरी राय के के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया. इसके साथ सीबीआई जांच की मांग की. जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार हर मामले में फेल है. प्रदेश में जंगल राज कायम है. साथ में ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह, बृजेश सिंह गाट, अन्नु पाण्डेय अमित सिंह परमार, पप्पू कुमार सिंहअनुभव तिवारी गोलू, अभिजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, उपस्थित रहें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details