बलिया: बेल्थरा तहसील अंतर्गत नगरा विकासखंड में लॉकडाउन के बाद भी दुकानें खुली रहीं. दुकान खोलने की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने दुकानों को बंद करवाया. साथ ही कठिनाइयों के लिए खेद भी प्रकट किया.
प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि जब तक नियंत्रण काबू में न हो जाए तब तक घर से बाहर न निकलें. आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संयम बनाए रखें. अति आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें.