बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत गुरुवार सुबह चक्का जाम कर लोग पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. बता दें कि एक मामूली विवाद को लेकर जनता ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव जख्मी हो गए.
महत्वपूर्ण बातें-
- आक्रोशित जनता ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला.
- पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए गए मुर्दाबाद के नारे.
मामला रसड़ा काेतवाली थाना क्षेत्र के दक्षिणी चाैकी का है. गुरुवार की सुबह काेटवारी माेड़ पर कस्बा के लाेग चक्का-जाम कर पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. बता दें कि रसड़ा थाना अंतर्गत दक्षिणी चाैकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार व दीवान राजबलि पर पीड़ित पन्ना राजभर धाेबई के परिजनाें ने आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि चाैकी प्रभारी व दीवान ने जमीन विवाद में रुपये लेकर उनके पुत्र पन्ना राजभर को बेरहमी से पीटा. जब पन्ना बेहोश हो गया, तो पुलिस उसे इलाज के लिए रसड़ा अस्पताल ले गई. यहां पर गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने पन्ना को बलिया के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के इस कारनामे से रसड़ा नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
वहीं भीड़ हटाने के लिए जब पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया तो आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बवाल में एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव भी चोटिल हुए हैं.