बलिया : जिले में हल्दी पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है. अनिल सिंह बीएसएफ में तैनात थे, जिन्होंने अपने ही सरकारी गन से अपने एचओबी की जम्मू कश्मीर में हत्या कर दी थीं. हत्या के आरोप में उन्हें आजीवन कारावास हुआ था. आजीवन कारावास के समय इन्होंने मर्सी पर भारत सरकार से कोलकाता, कोलकाता के बाद अलीगढ़, अलीगढ़ के बाद वाराणसी में रह रहे थे.
साल 2005 में हाईकोर्ट के द्वारा अनिल सिंह को छह महीने के लिए पैरोल मिला था. छह महीने बाद इन्हें दोबारा जेल जाना था. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इनकी सारी अर्जी खारिज कर दी गई थी, लेकिन अनिल 16 सालों से फरार थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक बलिया ने अनिल के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया, शुक्रवार को वाराणसी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई सेंट्रल जेल वाराणसी से फरार चल रहा अभियुक्त डाक बंगला के पास टहल रहा है. इस सूचना पर बलिया पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.