बलिया:जिले में 19 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त आदर्श चौबे उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदर्श चौबे ग्राम चौबे छपारा थाना रेवती बलिया का निवासी है.
सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार - सीएम योगी
यूपी के बलिया में शनिवार को सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने सीएम योगी की अश्लील फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी की थी.
इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक रेवती बिंदेश्वर पांडे ने बताया कि अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अश्लील फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी की थी, इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष था. जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में रेवती पुलिस ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त आदर्श चौबे को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद, एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत