बलिया: जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दही हांडी फोड़ने के लिए बनाए गए पिरामिड के गिरने से हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुछ वर्षों से हो रहा है दही हांडी का कार्यक्रम
- पिछले कुछ वर्षों से गांव में दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम हो रहा है.
- इस बार भी दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
- दही हांडी तोड़ने के दौरान पिरामिड असंतुलित होकर टूट गया.
- इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए.
- अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.