उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामला रसना कोतवाली क्षेत्र का है.

young man beaten to death in ballia
बलिया में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या

By

Published : Sep 28, 2020, 3:49 PM IST

बलिया:जनपद के रसना कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राकेश (22) को प्रेमिका के घर वाले पीट-पीटकर अधमरा कर दिए. युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बलिया ले जाते समय रास्ते में ही राकेश की मौत हो गई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि राकेश को गांव के ही दूधनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा मारा-पीटा गया. उनके ही द्वारा राकेश के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. राकेश दूधनाथ के घर देर रात को आया हुआ था.

घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-देवेंद्र नाथ दुबे, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details