बलिया: जनपद में रसरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिराहीपुर मार्ग के समीप दो बाइक सवारों में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत - घायल अस्पताल में भर्ती
यूपी के बलिया में दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
आपस में हुई जोरदार भिड़ंत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटहुरा गांव के समीप सोमवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. भिड़ंत में बाइक सवार रोहित सिंह पुत्र अजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करके स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.