बलिया: जनपद की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा.
बलिया: खेत में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हुई शिनाख्त - बलिया में मिला अज्ञात शव
यूपी के बलिया में लावारिस हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जाने पूरा मामला
मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव का है. यहां एक खेत में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमें लगा कि कोई शराब पीकर यहां पड़ा हुआ है, लेकिन जब पास जाकर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.