बलिया: 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार दोपहर बैरिया थाना क्षेत्र में दुबे छपरा गांव के पास NH-31 के दोनों तरफ जिला पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मियों से सफाई कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे टाटा मैजिक गाड़ी ने तीन सफाई कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई.
आनन-फानन में तीनों सफाई कर्मियों को गाड़ी की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान जितेंद्र रावत नाम के सफाई कर्मी की मौत हो गई. अपने साथी की मौत से आक्रोशित अन्य सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन और डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया.
कर्मचारियों का हंगामा बढ़ता देख जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझाया. प्रदर्शनकारी अपने साथी की मौत को लेकर मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ कहने से बचते नजर आए.
सफाई कर्मी अजय चौबे ने कहा कि नेशनल हाईवे पर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से 1400 बेलदार है, लेकिन वहां पर जिलाधिकारी और डीपीआरओ के आदेश से सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा था.