उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: पुरानी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - ballia police

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शिवजी यादव नाम के एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 8, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के जवाहीदीयर गांव में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. शिवजी यादव (45 वर्ष) पुत्र ईश्वर यादव की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पड़ोस के दरोगा यादव ने पुरानी रंजिश के चलते दो-तीन लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है.

बताया जा रहा है कि दो परिवारों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. यहां के जवाहीदीयर गांव में दरोगा यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर शिवजी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों को पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है. अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है, जिससे बलिया में हर समय कहीं न कहीं गोलियों की आहट सुनाई देती रहती है. वहीं स्थानीय लोगों में हर समय भय व्याप्त है कि पता नहीं कब किसके साथ क्या हो जाए. हालांकि इस घटना में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

प्रभारी निरीक्षक हल्दी ने बताया कि पुरानी रंजिश में दरोगा यादव ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर शिवजी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही हत्या के पीछे जिन-जिन लोगों का हाथ है, उनकी जांच की जा रही है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details