उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः जमीन विवाद में बीच बचाव करने गये व्यक्ति को लगी गोली

यूपी के बलिया जिले में जमीन विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए व्यक्ति को गोली लग गई. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बीएचयू रेफर किया है.

बलिया में चली गोली
बलिया में चली गोली

By

Published : Jun 12, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः उभांव थाना क्षेत्र की फरसाटार गांव में शुक्रवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद बढ़ने के दौरान गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

दरअसल, फरसाटार गांव के रहने वाले चिकित्सक जफरुल्लाह जफर का उनके पड़ोसी से जमीन का पुराना विवाद चल रहा था. शुक्रवार शाम को इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई. जिसके बाद दोनों पक्षों से कई लोग आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गया.

मारपीट के दौरान जफरुल्लाह जफर के ड्राइवर धर्मेंद्र पांडे बीच बचाव करने लगा. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसे गोली लग गई. गोली ड्राइवर के पेट में लगी जिससे वहीं पर वह लहूलुहान होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल पहुंचने पर सर्जन ने घायल धर्मेंद्र की स्थिति में सुधार न होता देख उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. घायल धर्मेंद्र ने बताया कि वह डॉक्टर जफरुल्लाह जफर का ड्राइवर है, आज उनके घर में विवाद हो गया. इस दौरान डॉक्टर के पिताजी को बचाने के लिए वह आगे बढ़ा तभी कहीं से गोली आकर पेट में लग गई.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि एक गन शॉट का मामला आया है, जिसमें घायल के पेट में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक है, जिसे वाराणसी रेफर किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details