बलिया:जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बसन्तपुर विद्युत सब स्टेशन के संविदाकर्मी को बिजली का शरीर करंट लगने से 80 फीसदी तक झुलस गया. पीड़ित का आरोप है कि वह पोल पर काम कर रहा था, बावजूद इसके बसन्तपुर फीडर से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई.
जिला अस्पताल के लिए रेफर
अशोक राम 10 सालों से बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन का काम करता हैं. 9 जून की शाम उसने बिजली की लाइन ठीक करने के लिए फीडर से शट डाउन लिया. पिपरा गांव में पोल पर चढ़कर अशोक लाइन ठीक कर रहा था, इसी बीच पोल में करंट आ गया, जिससे अशोक बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने अशोक को नरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के चलते चिकितसकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
नहीं हुई सुनवाई
पीड़ित अशोक राम का कहना है लाइनमैन के शट डाउन मांगने के बाद बिना उसके जानाकारी दिए दोबारा बिजली की सप्लाई चालू नहीं की जाती है, लेकिन फीडर पर ड्यूटी में मौजूद आलोक मिश्रा ने बिना जानकारी किए लाइन चालू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि मामले को लेकर नरही थाना में आलोक मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
दोषी पर दर्ज होगा मुकदमा
नरही थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित को अपने उच्च अधिकारियों के साथ आने को कहा गया, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके. वहीं बसन्तपुर फीडर के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने बताया कि लाइनमैन के साथ दुर्घटना हुई है और विभाग उनके साथ है. लाइन कैसे चालू हुई, इसकी जांच की जा रही है. मामले में सत्यता पाए जाने पर दोषी के खिलाफ विभागीय करवाई के साथ मुकदमा दर्ज होगा.