बलिया: जिले में सोमवार देर रात एक महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि फर्जी पेमेंट को लेकर उनकी बेटी की हत्या की गई है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. मृतक मणि मंजरी राय जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने साल 2018 में नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण किया था.
बलिया: सवालों के घेरे में महिला पीसीएस अधिकारी की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय.
उन्होंने प्रशासन से न्याय मिलने की उम्मीद लगाई है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत से ठेकेदार बेटी पर गलत कामों को लेकर दबाव बनाते थे. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. वहीं डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि अधिकारी ने आत्महत्या की है लेकिन किन परिस्थितियों में ऐसा किया है, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज की मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST