बलिया: जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव के एक कुएं में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया. मृतक की शिनाख्त श्यामबिहारी के रूप में हुई. छानबीन में पता चला कि श्यामबिहारी ने 9 जून को अपने 18 महीने के भतीजे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परसिया गांव के हेमनाथ बाबा के स्थान के पास स्थित एक कुएं के पास से दुर्गंध आने पर गांव के लोग वहां पहुचे. ग्रामीणों ने देखा कि कुएं में एक शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त शुरू कराई.