बलिया:जिले में करोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. रविवार को नए 99 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1240 पहुंच गई है. बलिया के जिला कारागार में रविवार को भी 68 बंदी कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा रसड़ा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 15 और सीएमओ कार्यालय में एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया.
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के आधार पर जिले में 569 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 647 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में प्रतिदिन 1,000 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. लगातार संक्रमित संख्या बढ़ने से प्रशासन चिंतित है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इससे बचाव के लिए उपाय बताए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के आधार पर जिले में अब मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है. रविवार को इस सूची में तीन और लोगों की मृत्यु कोरोना से बताई गई. मृतकों में हनुमानगंज की रहने वाली पीएचसी वैना की एएनएम हैं. इसके अलावा नगरा और शंकरपुर के दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत भी कोरोना से हुई है. यह सभी लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
बलिया में अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 की समीक्षा करने के लिए जिले में आ रहे हैं. आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर के साथ बलिया और मऊ के जिलाधिकारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. इसको लेकर बलिया जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 3 घंटे के दौरे में मुख्यमंत्री आईएमए के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.