बलियाःजिले मेंबुधवार को पुलिस ने एक कंटेनर एवं 2 पिकअप से 960 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी. हालांकि पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई.
जिगनी रेलवे क्रॉसिंग पर पकड़ी पिकअप
प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजीव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर और दो पिकअप में कुछ लोग शराब लेकर बिहार के तरफ जाने के फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने जिगनी रेलवे क्रॉसिंग पर नाकाबंदी कर दिया. इस दौरान पुलिस को देखते ही चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप की जांच की तो 230 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुई.