उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः 87 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 939 - नए कोरोना मरीजों की संख्या

देश में अब प्रतिदिन 35 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बलिया में अब तक 939 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 65 लोगों का इलाज जनपद के बाहर हो रहा है. वहीं गुरुवार को जिले में 87 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

ballia news
बलिया कोरोना अपडेट.

By

Published : Jul 24, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जिले में गुरुवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन के आधार पर जिले में 87 नए मरीज और पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 376 पहुंच गई है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती देख जिलाधिकारी ने पहले ही बलिया मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांव में 26 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है. बावजूद इसके कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

बलिया कोरोना अपडेट.
गुरुवार को बलिया में 87 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 60 फीसदी मरीज बलिया मुख्यालय के हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और 2 गज की दूरी का पालन करने की अपील कर रहा है. जिले में अब तक 14,702 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 11,694 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 2069 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है. जबकि जनपद में 9 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य बताया है. उन्होंने शहर में सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक दिन में चुनिंदा दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इसके अलावा पुलिस विभाग को लगातार बिना मास्क के चल रहे लोगों पर चालान करने के भी निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन 'किल कोरोना अभियान' चलाकर शहर में अधिक से अधिक टेस्टिंग करने जा रहा है. जिससे पॉजिटिव केस की सही जानकारी हो सके.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details