उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पर्व पर डाला बेच रही थी बच्ची, वाहन से कुचलकर मौत - बलिया में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

छठ महापर्व के खरना के दिन डाला बेच रही एक बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गयी. एक अज्ञात वाहन से कुचलकर बच्ची की मौत हो गयी. हादसे के बाद नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

वाहन से कुचलकर मौत
वाहन से कुचलकर मौत

By

Published : Nov 9, 2021, 6:23 PM IST

बलिया : छठ महापर्व का दूसरा दिन यानि खरना की तैयारी में छठव्रती जुटे हैं. इस दौरान कई लोग छठ पूजा में इस्तेमाल किये जाने वाले डाला बेचकर अतिरिक्त कमाई भी करते हैं. ऐसी ही एक 8 साल की बच्ची रूबी डाला बेच रही थी. जिले के गडवार थाना इलाके के सिंहाचवर चट्टी पर सड़क किनारे रूबी डाला बेच रही थी. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए बच्ची के शव को सड़क पर रखकर आवागमन घंटों जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाया-बुझाया. मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम खुलवाने में पुलिस कामयाब रही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मृतक बच्ची रूबी पुत्री सुरेंद्र बसफोर सिंहाचवर की रहने वाली थी. हादसे के बाद जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर गाड़ी के साथ फरार हो चुका था. इसके बाद नाराज लोगों ने बच्ची के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. गड़वार थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -नहर से बरामद हुआ आर्मी के जवान का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details