बलिया: बुधवार को कोरोना के 77 मामले सामने आए, अब तक 852 संक्रमित - कोरोना अपड़ेट
यूपी के बलिया में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 852 पहुंच गई है.
बलिया: जिले में बुधवार को 1 दिन में 77 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिला प्रशासन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंतित है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बुधवार को जिले में एक साथ 77 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक जिले से 13,648 कोरोना सैम्पल जांच के लिए विभिन्न सेंटरों पर भेजे गए हैं, जिनमे से 11,764 की रिपोर्ट आई है. अब तक जिले में 852 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बुधवार तक जिले से 492 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना हेल्थ सेंटरों से वापस जा चुके हैं जबकि अभी भी 1,884 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब 326 एक्टिव केस हैं जबकि आज तक 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
कन्टेनमेंट जोन की संख्या हुई 129
पिछले 1 महीने में बलिया में कोरोना के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. जिले में 125 से अधिक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 71 बलिया मुख्यालय में हैं. वहीं बैरिया तहसील में 11, बांसडीह तहसील क्षेत्र में 16, सिकंदरपुर तहसील में 10, रसड़ा तहसील क्षेत्र में 18 और बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में 4 कंटेनमेंट जोन हैं.
जनपद न्यायालय अगले आदेश तक बंद
जिले में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले मिलने पर कचहरी और उसके आसपास कई कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. जनपद का कचहरी परिसर बफर जोन में आ गया है. इसे देखते हुए जिला जज गजेंद्र प्रसाद ने जनपद न्यायालय को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय किया है.
जिला जेल में 16 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण सरकारी कार्यालयों के बाद अब जिला जेल तक पहुंच गया है. कुछ दिनों पहले जेल के कुछ बंदियों की तबीयत खराब हुई, तो उनका कोविड-19 का टेस्ट किया गया. जिनमें से 16 बंदियों के पॉजिटिव आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग की टीम जेल में पहुंचकर कैदियों के संपर्क में आए अन्य कैदियों और जेल स्टॉफ का सैंपल एकत्र करने में जुट गया है.