बलियाः जिले में अपराधियों के खौफ से व्यापारी परेशान हैं. आये दिन अपराधी व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला शनिवार का है. जब बाइक सवार बदमाशों ने एक हार्डवेयर के व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि व्यापारी ने तहरीर दिया है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
बलिया पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने की बात कह रही हो. लेकिन जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में सुधीर प्रसाद और हरिंदर वर्मा की एक पेंट की दुकान है. जिसको कल देर रात दोनों लोग बंद करके अपने घर को वापस आ रहे थे. अभी ये लोग खर्चा के पास ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. जिसके बाद इसकी जानकारी पीड़ित व्यवसायी ने 112 पुलिस को दी.