उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में 63 नये कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने - बलिया कोविड-19 समाचार

यूपी के बलिया में मंगलवार को कोरोना के 63 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर आ चुका है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 279 पहुंच गया है.

ballia covid-19 news
बलिया में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 9, 2020, 4:57 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले में लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 63 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. 1 दिन में कोरोना के मिलने का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करने की अपील की है. बुधवार को जिले में 63 पॉजिटिव केस आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 279 हो गया है.

बलिया में बढ़ रहे कोरोना के मरीज.

जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 63 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके अलावा अब तक 111 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि जिले में एक्टिव केस की संख्या 157 है. जनपद में प्रतिदिन 300 से अधिक सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे घरों में रहें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.

जिलाधिकारी श्री हरी प्रताप शाही ने 3 जुलाई से 10 जुलाई तक बलिया मुख्यालय और अर्बन ग्रामीण के 15 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया है. जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जाए. लेकिन जिस तरीके से जिले में पिछले 4 दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इससे कहीं ना कहीं प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए हैं. सभी मरीजों को अब फेफना सीएससी में बने एल-1 हॉस्पिटल में पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही मुख्यालय में अब 29 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details