उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 551 जोड़े - Ballia latest news

फेफना में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 551 जोड़ों तथा बैरिया के खपड़िया बाबा आश्रम स्थान पर 101 जोड़ों ने रविवार को सात फेरे लिए. वहीं, फेफना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ मंत्री सतीश चंद द्विवेदी, अनिल राजभर और उपेन्द्र तिवारी ने किया.

एक-दूजे के हुए 551 जोड़े
एक-दूजे के हुए 551 जोड़े

By

Published : Dec 6, 2021, 7:28 AM IST

बलिया:फेफना में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 551 जोड़ों तथा बैरिया के खपड़िया बाबा आश्रम स्थान पर 101 जोड़ों ने रविवार को सात फेरे लिए. वहीं, फेफना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ मंत्री सतीश चंद द्विवेदी, अनिल राजभर और उपेन्द्र तिवारी ने किया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां कुल 551 जोड़े की शादी कराई गई. वहीं, समारोह स्थल पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई, जहां भारी संख्या में उमड़े लोगों की भीड़ को देख गदगद हुए मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल का यह पहला ऐसा (Historical wedding festival of Purvanchal)विवाहोत्सव है, जहां एक साथ 551 जोड़े एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

इधर, सुबह से देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर हजारों की भीड़ उमड़ी रही, जिसे नियंत्रित करने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. चित्तू पांडेय चौराहा से लेकर फेफना चौराहा तक बड़े वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया था. एक तरफ विवाह मंडप में वर-वधू के साथ घराती व बाराती शादी की रस्मों को अदा कर रहे थे तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक मंच पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री गायक सहित अन्य कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया.

एक-दूजे के हुए 551 जोड़े

वहीं, लखनऊ से आई कलाकारों की टीम ने राम-सीता विवाहोत्सव की जबरदस्त प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई. विवाहोत्सव के दौरान मेहमानों के लिए भोजन व नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी. साथ ही मंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाई कमलेश तिवारी वर-वधू को आशीर्वाद देकर उन्हें बारी-बारी से विदा करते नजर आए. इस दौरान दुल्हा-दल्हन को विदाई के दौरान जरूरत के भी सामान भेंट किए गए. जनपद में यह चर्चा होती रही कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हुआ है.

इसे भी पढ़ें -Aaj Ka Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त, किस राशि में होगा चंद्रमा का संचार

अधिकारियों ने सभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जिला पूर्ति अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी वर-वधू के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लगे रहे और परिजनों को योजना से अवगत कराते दिखे. हालांकि, प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मंत्री, सांसद, विधायक व एमएलसी ने दी बधाई

फेफना में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहोत्सव में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, मंत्री सतीश चंद द्विवेदी, अनिल राजभर, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. साथ ही ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंत्री उपेन्द्र तिवारी को बधाई दी. वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी वर-वधू को आशीर्वाद देते नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details