उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में कोरोना विस्फोट, मिले 52 नए पॉजिटिव मामले - बलिया मॉडल तहसील के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

यूपी के बलिया में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में गुरुवार को 12 लेखपाल, 8 पुलिसकर्मी समेत 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.

etv bharat
बलिया में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jul 17, 2020, 6:06 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना अब सरकारी कार्यालयों में भी अपनी पैठ जमाने लगा है. गुरुवार की देर रात जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के आधार पर जिले में गुरुवार को 52 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें से 12 लेखपाल, 1 कोतवाल और 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिलाधिकारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रसड़ा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.

इलाके को सैनिटाइज करने के निर्देश
बलिया में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बलिया मॉडल तहसील के 12 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 12 लेखपाल हैं, दो कानूनगो, एक तहसील का बाबू और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. मॉडल तहसील बलिया में इतनी ज्यादा मात्रा में कोरोना के पॉजिटिव के मामले सामने आने पर हड़कंम मच गया है. जिलाधिकारी ने आनन-फानन में मॉडल तहसील और उसके आस पास के इलाके को सैनिटाइज करने के निर्देश दे दिए हैं.

वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण आम जनता से होता हुआ पुलिस थाने तक पहुंच चुका है. रसड़ा कोतवाली प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी को एल 1 हॉस्पिटल बसंतपुर में ले जाया जा रहा है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रसड़ा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लगातार कोरोना के पॉजिटव मरीज मिलने से यहां पर मिनी लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. यहां पर 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी.

डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सतर्क हो जाएं, जिस किसी व्यक्ति का भी सैंपल लिया जा रहा है, वह अपने घर में ही रहे. उन्होंने दाह संस्कार में कम से कम लोगों को जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details