उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: 50 हजार का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - बलिया ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की उभाव थाना पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक सोनू यादव पर 20 मुकदमे दर्ज हैं.

50 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड में गिरफ्तार.

By

Published : Aug 22, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: उभाव थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के अंतरराज्यीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक रिवाल्वर और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी ने यूपी ही नहीं बिहार में भी अपने अपराध से लोगों की नींद हराम कर रखी थी.

50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

  • उभाव थाना पुलिस को 50 हजार के इनामी बदमाश सोनू यादव और उसके साथी राजन के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली.
  • जानकारी के अनुसार आरोपी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
  • सूचना पर पुलिस ने हाहा नाला सोनाडीह के पास इनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी.
  • जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
  • सोनू ने यूपी ही नहीं बल्कि बिहार के सिवान में हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया है.
  • कुख्यात बदमाश सोनू यादव ने सुल्तानपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जनपद में संगीन वारदातों को अंजाम दिया है

गिरफ्तार बदमाश सोनू यादव पर तीन हत्या के मुकदमे, पांच जान से मारने का प्रयास, लूट, डकैती जैसे 20 मुकदमे यूपी और बिहार के अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्ज हैं. वाराणसी परिक्षेत्र से इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
-देवेंद्र नाथ, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details