बलिया:जिले में मंगलवार को 50 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 250 तक पहुंच गई है. इन मरीजों को जिले के तीन एल-1 अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 26 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
2000 से अधिक रिपोर्ट प्रतीक्षारत
बलिया जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन मंगलवार को जिले में 50 नए लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. मरीजों की संख्या अब 771 तक पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 250 है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 12,646 लोगों के सैंपल्स जांच के लिए जा चुके हैं, जिनमें से 10,613 लोगों की रिपोर्ट आई है. लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में इन सैंपल्स की जांच की जा रही है. जिले में अब तक 9,892 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं, जबकि 2000 से भी अधिक सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है.
जिलाधिकारी ने बढ़ाया लॉकडाउन. चिह्नित दुकानों को खोलने की अनुमति
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 जुलाई से 21 जुलाई तक मुख्यालय और आसपास के 15 शहरी ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन किया था. जिला प्रशासन ने अब इस लॉकडाउन को 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
प्रशासन ने सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति दी है. वहीं चिह्नित किराना, सब्जी, फल और दवाई की दुकान पर ही लोग सामान खरीद सकते हैं.