उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गैस रिसाव से लगी आग, बच्चे सहित 5 लोग झुलसे - बलिया हिंदी समाचार

बलिया में सोमवार गैस जलाते समय हादसा हो गया. गैस रिसाव से आग लग गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना नगरा.
थाना नगरा.

By

Published : Oct 13, 2020, 10:13 AM IST

बलिया: नगरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में गैस चूल्हा जलाते वक्त आग लग गई. जिसमें दो बच्चे सहित 5 लोग झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगारा में भर्ती कराया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.


चांदपुर गांव में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे खाना बनाने के लिए अमरावती (35 वर्ष) किचन में गई हुई थी. अमरावती ने जब ही गैस सिलेंडर के पास चुल्ले को जलाने के लिए खोला. वैसे ही गैस रिसाव होने के कारण किचन में आग लग गई. महिला की शोरगुल सुनकर पड़ोस का रिश्तेदार डब्लू (27 वर्ष) निवासी बिसरूप, उसकी 5 वर्षीय पुत्री सोना, अमरावती का पुत्र अमित (15 वर्ष) और लड़की स्नेहा (8 वर्ष) भी किचन की तरफ दौड़ गए.

इसी दौरान आग की चपेट में आने से सभी लोग झुलस गए. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं हादसे को लेकर पूरे गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ है.


मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेंद्र पांडे ने बताया कि चांदपुर गांव में अमरावती के घर खाना बनाते वक्त गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई. जिसमें 5 लोग झुलस गए. सभी झुलसे हुए लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details