बलियाःजिले के ग्राम सभा कमरौली में जमीन विवाद में 5 लोग घायल हो गए. कमरौली निवासी अवधेश सिंह और प्रभुनाथ सिंह दोनों सगे भाई हैं. दोनों के बीच काफी लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. कल शाम 4:30 बजे कहासुनी होने के बाद अपने-अपने घर चले गए. कुछ समय बाद दोनों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी के बाद बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. उसके बाद दोनों लोगों में लाठी-डंडे और ईट पत्थर चलने लगे. इसमें 5 लोग घायल हो गए.
बलियाः जमीन विवाद में मारपीट, 5 लोग घायल - बलिया क्राइम समाचार
यूपी के बलिया जनपद के नगरा थाना कमरौली गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद में हुए मारपीट में 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नगरा में कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अवधेश सिंह, किरण पत्नी अवधेश सिंह और आरती पुत्री अवधेश सिंह, आराधना एवं प्रभुनाथ सिंह, राधा मोहन सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह पुत्र राधा मोहन सिंह, जयप्रकाश आदि के बीच मारपीट हुई. इनमें से पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेें भर्ती कराया.
प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसमें 5 लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में कराया गया. दोनों पक्षों को थाने लाया गया. इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया गया कि इन दोनों परिवारों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था.