उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 1694

बलिया जिले में शुक्रवार रात तक 46 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके बाद अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1694 पहुंच गई है.

डीएम श्रीहरि प्रताप शाही.
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही.

By

Published : Aug 1, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में शुक्रवार रात तक 46 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1694 पहुंच गई है. जिले में प्रतिदिन औसतन 80 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जनपद में लगातार रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक संक्रमित मरीज सामने आए और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

बलिया प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 46 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 891 पहुंच गई है. जिनमें से 433 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में नए मरीजों की संख्या के आधार पर 192 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से जारी इस रिपोर्ट में 23,392 लोगों के सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं. जिनमें से 20,328 की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है. जबकि लैब से अभी भी 2064 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके अलावा जनपद में 19654 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बलिया में जिस क्रम में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उसके सापेक्ष स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि शहर में ठेले और खोमचे लगने से भीड़ एकत्रित हो रही है. जिसको देखते हुए शहर के 5 स्थानों पर ठेले और खोमचे लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान की खरीद और बिक्री कर पाएंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details