बलिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद से जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को 38 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें जिला चिकित्सालय के सर्जन और फार्मासिस्ट के साथ उनका परिवार भी संक्रमित है. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वो भी अब कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल हो गए हैं.
रविवार और सोमवार रात में आई रिपोर्ट के बाद जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या 200 के पार हो गई है, जिनमें से 15 मरीज की जांच जिले से बाहर हुई थी, जिनका इलाज अलग-अलग शहरों में हो रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन चिंतित है.
रविवार रात को आई रिपोर्ट में क्षेत्राधिकारी रसड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें आजमगढ़ L1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. क्षेत्राधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद उनके ड्राइवर और हमराही के भी सैंपल लिए गए हैं. सीओ ऑफिस और कोतवाली रसड़ा को सैनिटाइज किया गया है और उनके आवास के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया.