बलिया में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 36 नए मरीज - बलिया कोरोना वायरस खबर
बलिया जिले में एक दिन के अंदर कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिले में शुक्रवार को जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 189 हो गई है.
बलिया: जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में 36 नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 189 हो गई है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ता देख जिलाधिकारी ने पहले ही जिला मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांव में 21 जुलाई तक लॉकडाउन कर रखा है.
जिले में अब तक 339 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 20 लोगों का इलाज जनपद के बाहर हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 36 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 60 फीसदी जिला मुख्यालय के हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और 2 गज की दूरी का पालन करने की अपील कर रहा है. जिले में अब तक 8207 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से 6187 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 1737 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है. जबकि जनपद में 2 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.
जिले में अब तक 128 व्यक्ति स्वस्थ होकर L1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि आज भी 5 मरीजों को अस्पताल से छोड़ा गया है. इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.