बलिया: जिले में पिछले दो दिनों में करीब 2,300 से ज्यादा लोग दूसरे प्रांत से आए हैं. जिला प्रशासन लगातार सभी यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद 14 दिन तक घरों में क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश दे रहा है.
दूसरे राज्यों से 2,300 से ज्यादा लोग पहुंचे बलिया, सभी की हुई प्रारंभिक जांच - बाहर से आने वालों की हो रही स्क्रीनिंग
लॉकडाउन के दौरान सोमवार को बलिया जिले में लौटे 2,300 से ज्यादा लोगों की जांच की गई. जिला प्रशासन की तरफ से 5 स्कूलों को क्वॉरंटाइन के लिए अधिग्रहण किया गया, जहां दूसरे राज्यों के लोगों को 14 दिनों के लिए रखा जाएगा.
दिल्ली और अन्य महानगरों में काम करने वाले मजदूर लॉकडाउन के बावजूद बलिया और अन्य जनपदों के लिए लगातार आ रहे हैं. सोमवार को बलिया बस स्टैंड पर 23 सौ से ज्यादा लोग आए. यात्रियों का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. इसके बाद बलिया के निवासी लोगों के नाम पते रिकॉर्ड दर्ज कर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन रहने के आदेश दिए गए.
राज्यों की सीमाएं सील होने पर जिला प्रशासन ने 5 स्कूलों को क्वॉरंटाइन के लिए अधिग्रहण किया है. जहां पर गैर प्रान्त के लोगों को 14 दिनों के लिए रखा गया है. साथ ही उनके खाने-पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था भी की गई है.