बलिया:रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर सिलहटा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव निवासी अर्चना यादव पुत्री बब्बन यादव किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने के लिए आ रही थी. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर सिलहटा गांव के पास रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर एक अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई.
इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक अर्चना के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंचे अर्चना के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी सहित क्षेत्राधिकारी रसड़ा व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा पहुंच गए. आला अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद जाम को खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. ट्रक चालक और बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.