उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जेल में 16 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी कैदियों की होगी जांच - बलिया जेल में 16 कैदी मिले कोरोना पाजिटिव

उत्तर प्रदेश के बलिया जेल में 16 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल में पहुंचकर अन्य कैदियों और जेल स्टाफ के सैंपल लेने में जुट गया है. आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि सभी पॉजिटिव कैदियों को अलग बैरक में रखा जाएगा.

बलिया जेल में 16 कैदी मिले कोरोना पाजिटिव
बलिया जेल में 16 कैदी मिले कोरोना पाजिटिव

By

Published : Jul 22, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: प्रशासन की तमाम सतर्कता के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बलिया में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच गई है. सरकारी कार्यालयों के बाद अब जिला जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बलिया जेल में निरुद्ध 16 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब कैदियों के कांटैक्ट में आने वाले लोगों की सैंपलिंग करने पहुंची है.

बलिया जेल में 16 कैदी मिले कोरोना पाजिटिव

जेल में मिले कोरोना के मरीज
बलिया में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के कारण मुख्यालय 2 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद है. बावजूद इसके शहर में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं. कोरोना का आलम यह है कि शहर के लगभग सभी कार्यालय बन्द चल रहे हैं. यहां तक कि कई बैंक भी बन्द हैं. 1917 में बने बलिया के जिला कारागार में भी कोरोना पहुंच गया है. कुछ दिनों पूर्व जेल प्रशासन द्वारा कुछ कैदियों की तबीयत खराब होने पर उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई थी, जिसमें से 16 बंदियों के पॉजिटिव आने के बाद जेल में हडकंप मच गया है.

पॉजिटिव मरीजों को एक बैरक में रखा जाएगा
स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल में पहुंचकर अन्य कैदियों और जेल स्टाफ के सैंपल लेने में जुट गया है. इस मामले में आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि जेल में कुछ पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम पूरे जेल के कैदियों की सैंपलिंग करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव कैदियों को एक बैरक में रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details