बलियाः ददरी मेला और पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की 150 बसों के विभिन्न मार्गों पर संचालन की व्यवस्था की है. यह रोडवेज बसें बलिया के विभिन्न इलाकों के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक होंगी.
गंगा आरती का भी होता है आयोजन
बलिया के महर्षि भृगु के मंदिर पर श्रद्धालु जलाभिषेक करने कार्तिक पूर्णिमा के दिन पहुंचते हैं, उससे ठीक पहले बलिया नगर पालिका परिषद कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एक गंगा आरती का आयोजन करता है. यह आयोजन गंगा घाट के तट पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर होता है. जिसे देखने के लिए बलिया के विभिन्न इलाकों के अलावा दूरदराज से भी लोग आते हैं.
जिला प्रशासन के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर विभिन्न विभागों की बैठकें हो चुकी हैं. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के विभिन्न मार्गों पर 150 बसों का संचालन कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले और स्नान के दूसरे दिन तक किया जाएगा. आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भी भेज दिया गया है साथ ही वाराणसी डिपो, गोरखपुर डिपो और इलाहाबाद डिपो से भी बसें मांगी गई हैं.
-सुभाष राय, एआरएम