उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः कार्तिक पूर्णिमा और ददरी मेला के लिए 150 रोडवेज बसों का होगा संचालन - 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा और ददरी मेला को लेकर बलिया जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर जिले के विभिन्न मार्गों पर 150 बसें चलाई जाएंगी.

ballia roadways bus

By

Published : Nov 10, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलियाः ददरी मेला और पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की 150 बसों के विभिन्न मार्गों पर संचालन की व्यवस्था की है. यह रोडवेज बसें बलिया के विभिन्न इलाकों के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक होंगी.

कार्तिक पूर्णिमा और ददरी मेला के लिए 150 रोडवेज बसों का होगा संचालन.
जिन मार्गों पर यह रोडवेज बसें संचालित होंगी उनमें सिकंदरपुर, नगरा, बेल्थरा रोड, गढ़वा रोड इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, देवरिया से भी परिवहन निगम की बसें श्रद्धालुओं को बलिया पहुंचाने का काम करेंगी.
महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला कई दशकों से होता आ रहा है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के उपरांत महर्षि भृगु को जलाभिषेक कर इस मेले का आनंद उठाते हैं. जिला प्रशासन ने बलिया और आसपास के जनपदों से श्रद्धालुओं के मेला स्थल और कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए 150 रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था कर दी है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा न हो.

गंगा आरती का भी होता है आयोजन
बलिया के महर्षि भृगु के मंदिर पर श्रद्धालु जलाभिषेक करने कार्तिक पूर्णिमा के दिन पहुंचते हैं, उससे ठीक पहले बलिया नगर पालिका परिषद कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एक गंगा आरती का आयोजन करता है. यह आयोजन गंगा घाट के तट पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर होता है. जिसे देखने के लिए बलिया के विभिन्न इलाकों के अलावा दूरदराज से भी लोग आते हैं.

जिला प्रशासन के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर विभिन्न विभागों की बैठकें हो चुकी हैं. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के विभिन्न मार्गों पर 150 बसों का संचालन कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले और स्नान के दूसरे दिन तक किया जाएगा. आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भी भेज दिया गया है साथ ही वाराणसी डिपो, गोरखपुर डिपो और इलाहाबाद डिपो से भी बसें मांगी गई हैं.
-सुभाष राय, एआरएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details